उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव का मतदान चल रहा है इस दौरान देहरादून नगर निगम के वार्ड 57 नेहरू कॉलोनी में क्षेत्रीय विधायक के हस्ताक्ष से बवाल खड़ा हो गया , हंगामा तेज होने पर बूथ पर तैनात पुलिस बल ने मोर्चा संभाला …. यँहा आपको बता दें कि रायपुर विधानसभा से भाजपा विधायक उमेश शर्मा “काऊ” ने पोलिंग बूथ पर अचानक पहुँच कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने की कौशिक की जिससे निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने विधायक को बूथ के अन्दर जाने से रोका और इसे आचारसंहिता का उलंघन बताया जिसपर विधायक व निर्दलीय प्रत्याशी के बीच जमकर नोकझोक हुई … जिसको शान्त करने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग भी करना पड़ा। यँहा देखिए हंगामे दार वीडियो।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
उत्तराखंड में 1382 पदों के 5405 प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में बंद रुड़की देहरादून उत्तरकाशी रुद्रपुर और अल्मोड़ा समेत कुछ केंद्रों पर धक्का मुक्की पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत इस बार रही 3.78 प्रतिशत की कमी बड़कोट में निकाय क्षेत्र के बाहर के लोगों के बूथ पर पहुंचने…
नगर निकाय चुनाव के दौरान होने वाली मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस लाइन देहरादून में जिलाधिकारी देहरादून तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ब्रींफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा…
वार्ड 98 में प्रत्याशी प्रशांत खरोला के नेतृत्व में भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने बालावाला सैनिक कॉलोनी में पूर्व सैनिक एवं सैनिक परिवारों के साथ जनसभा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति वरिष्ठ भाजपा नेता कर्नल कोठियाल ने सभी पूर्व सैनिक एवं सैनिक परिवारो का स्वागत अभिनंदन करते हुए…