उत्तराखंड में 1382 पदों के 5405 प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में बंद
रुड़की देहरादून उत्तरकाशी रुद्रपुर और अल्मोड़ा समेत कुछ केंद्रों पर धक्का मुक्की
पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत इस बार रही 3.78 प्रतिशत की कमी
बड़कोट में निकाय क्षेत्र के बाहर के लोगों के बूथ पर पहुंचने पर हंगामा पुलिस ने लाठियां फटकारी
बड़कोट के वार्ड नंबर 4 के डाइट मतदान केंद्र पर हंगामा। पांच बजे के बाद भाजपा प्रत्याशी के साथ मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान को जाने दिया। निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल को नहीं जाने दिया। धक्का मुक्की के साथ हंगामा हुआ। मनवीर सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ा। विधायक के गनर ने विधायक संजय डोभाल को सुरक्षित बाहर भीड़ से ले आए ।
रुड़की के मच्छी मोहल्ला में मतदान की धीमी गति पर हंगामा पुलिस ने खदेड़ा पूर्व महापौर ने दिया धरना
रुड़की के माहीग्रान में शाम पांच बजे के बाद लाइन में लगे लोगों ने मतदान करवाने के लिए हंगामा कर दिया। जिससे वहां स्थिति तनावपूर्ण बन गई। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मतदान करवाने की जिद पर अड़े रहे। इस बीच किसी ने पत्थर फेंक दिया। जो एक युवक को जा लगा। इस पर हंगामा और बढ़ गया। स्थिति को काबू पाने के लिए पुलिस ने हंगामा करने लोगों पर लाठियां फटकारी जिससे भगदड़ मच गया।
भगवानपुर के दो बूथों पर शरारती तत्वों ने फैके पत्थर पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया
देहरादून के नेहरू कॉलोनी वार्ड में भाजपा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों में नोकझोंक
अल्मोड़ा के मल्ला महल में बाहरी लोगों के वोट डालने पहुंचने को लेकर कांग्रेस भाजपा समर्थकों के बीच चले लात घुसे
रुद्रप्रयाग जिले में सर्वाधिक 71.15% और देहरादून में सबसे कम 55% हुआ मतदान
Reported By: Arun Sharma