Home » आपातकाल में ड्रोन से पहुंचाई जाएंगी blood और Medicine

आपातकाल में ड्रोन से पहुंचाई जाएंगी blood और Medicine

Drone

Total Views-251419- views today- 25 6 , 1

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज से आज ड्रोन के माध्यम से दवाइयां को भेजे जाने का सफल ट्रायल किया गया। इस ट्रायल के दौरान मेडिकल कॉलेज से कोटाबाग CHC के लिए दवाइयां भेजी गई।
इस दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अरुण जोशी ने बताया कि यह ड्रोन न सिर्फ दूरस्थ क्षेत्र के अस्पतालों में आवश्यक दवाइयां को भेजने के काम आएगा बल्कि आपातकालीन की स्थिति में ब्लड पहुंचाने, स्नेक एंटी वेनम पहुंचाने सहित दुर्घटनाओं में भी इसका आपातकालीन मदद ली जा सकेगी।
फिलहाल इसके सभी प्रकार की NOC को लेकर आज इसका सफल ट्रायल किया गया।

 

देखे वीडियो:

 

अरुण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी

 

 

Reported By: Praveen Bhardwaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!