Home » DM देहरादून का अनूठी पहल

DM देहरादून का अनूठी पहल

Loading

देहरादून : जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने जब से देहरादून के DM का पद संभाला है तब से लगातार देहरादून के चौमुखी विकास के लिए रात दिन एक किए हुए है।
जिलाधिकारी ने पदभार संभालते ही अपने कैंप ऑफिस और कलेक्ट्रेट में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निराकरण प्राथमिकता पर किया,शराब व्यवसायियों द्वारा निर्धारित मूल्यों से ज्यादा दाम ले कर शराब बेचने वाले दुकानों के खिलाफ कार्यवाही करना एक अलग ही रुख दर्शाता है।
शहर की यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ मोटरसाइकल से भ्रमण कर ट्रैफिक को कंट्रोल करने का अनोखा तरीका एक अलग मिसाल है।
प्रत्येक सोमवार को कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका तुरंत निदान करना  एक अलग ही कार्यशैली को दर्शाता है।
राजधानी की गरिमा के अनुरूप शहर को साफ सुथरा रखने के लिए जिस प्रकार जिलाधिकारी ने नगर निगम के ऊपर सख्ताई कर के सड़क पर पड़े कूड़ा निस्तारण का कार्य कराया है वो भी एक सराहनीय पहल है।
स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों का विशेष निगरानी करना,सौंदर्य करण के लिए दुकानों की होर्डिंग में एक रुपता,सड़कों के किनारे खाली पड़े दीवाल पर सुंदर सुंदर पेंटिंग करवाना शहर की सुंदरता में चार चांद लगा दिया है।
जिलाधिकारी ने शहर की सड़कों पर हो रहे निर्माण कार्य को रात 9 बजे के बाद और सुबह 6 बजे के बीच करने का सख्त निर्देश कार्यदाई संस्था को दे कर कार्य करवा रहे है,उस से शहरवासियों को जाम की स्थित से जूझना नहीं पड़ रहा है।
राजधानी की गरिमा के अनुरूप पिंक शौचालय का निर्माण,ऑटोमेटेड पेड़ पार्किंग,भीड़ भाड़ वाले चौराहों यथा दिला राम चौक,घंटाघर, सचिवालय के करीब जुलूसों पर प्रतिबंध बहुत बड़ी पहल है।
पर्यटन स्थल मसूरी में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए सिग्नल लाइटों की स्थापना कराना,पार्किंग की व्यवस्था करा के पर्यटकों को सुविधा देना एक अलग ही कार्यशैली को दर्शाता है।
 मसूरी में पर्यटकों एवं स्थानीय निवासियों हेतु सुगम व्यवस्था बनाने के लिए  गोल्पकार्ट सुविधा शुरू कराना ,मसूरी में रिक्शा संचालकों की आथिर्की को ध्यान में रखते हुए रिक्शा संचालकों को गोल्फकार्ट चलाने का प्रशिक्षण दिला कर रहा है, उनकी आर्थिकी सुधारना भी एक सराहनीय कार्य है।  मसूरी में  गोल्फकार्ट की दरें  तय करने के साथ ही पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए पांच मार्गों पर गोल्फकार्ट संचालित करना सराहनीय कार्य है।
 जानकारी के अनुसार पिक्चर पैलेस से झूलाघर एवं झूलाघर से पिक्चर पैलेस के लिए प्रति व्यक्ति 80 रुपये, झूलाघर से लाइब्रेरी चौक एवं लाइब्रेरी चौक से झूलाघर के लिए 80 रुपये प्रति व्यक्ति, पिक्चर पैलेस से लंढौर एवं लंढौर से पिक्चर पैलेस के लिए 80 रुपये, ग्रीन चौक से कैमल्स बैंक रोड होते हुए अंबेडकर चौक एवं अंबेडकर चौक से ग्रीन चौक तक 80 रुपये प्रति व्यक्ति तथा लाइब्रेरी चौक से कंपनी गार्डन एवं कंपनी गार्डन से लाइब्रेरी चौक तक के लिए 120 रुपये प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित किया गया है। इससे मसूरी आने वाले पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी। जिस प्रकार इतने कम समय में जिलाधिकारी ने अपने सूझ बूझ से बहुत सारे कार्य कर के देहरादून शहर को एक अलग पहचान दिलाई है,उस से आने वाले दिनों में निश्चित ही शहर में आने वाले पर्यटक और शहर वासी खुद बोलेंगे कि मुस्कराइए की आप देहरादून में है।
Praveen Bhardwaj
Praveen Bhardwaj
Reported By : Praveen Bhardwaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *