देहरादून
दून मेडिकल कॉलेज में डॉ. रवींद्र सिंह बिष्ट ने चिकित्सा अधीक्षक का बीते दिन पदभार संभाल लिया है। उन्होंने सुबह अस्पताल पहुंचते ही ओपीडी का राउंड लिया और संबंधित विभागाध्यक्षों से विचार-विमर्श किया।
डाक्टर बिष्ट अभी चिकित्सा शिक्षा में अपर निदेशक हैं और उन्हें दून मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। नए चिकित्सा अधीक्षक ने ओपीडी, आपरेशन थियेटर, इमरजेंसी, आईसीयू, साफ-सफाई आदि के संबंध में दिशानिर्देश दिए। डॉक्टर रवीन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अब से दून अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले मरीज का हर हालत में एक घंटे के अंदर इलाज शुरू किया जाएगा। आयुष्मान कार्ड को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसके लिए आयुष्मान मित्रों को, अस्पताल में रोजाना भर्ती होने वाले मरीजों का ब्यौरा देना होगा।
देखे वीडियो:
डा. रवींद्र सिंह बिष्ट, चिकित्सा अधीक्षक, दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून
Reported By: Crime Petrol