समान नागरिक संहिता के पंजीकरण के लिए पोर्टल तैयार कर लिया गया है। इस पोर्टल को सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी ने तैयार किया है। उस पर एक साथ 50 हजार से ज्यादा यूजर एक साथ अपनी एंट्री कर सकते हैं। अत्याधुनिक सुरक्षा उपायों से लैस इस वेबसाइट को साइबर हमलों से अधिक सुरक्षित बनाने के लिए नेशनल डाटा सेंटर से लिंक किया गया है। आईटीडीए ने यूसीसी वेबसाइट यूसीसी डॉट यूके डॉट जीओवी डॉट इन की लांचिंग से पूर्व, पुख्ता तैयारियां की हैं। वेबसाइट पर पंजीकरण कराने में किसी भी तरह की तकनीकी खामी को तत्काल दूर करने के लिए टेक्निकल हेल्प डेस्क बनाई गई है। सिक्योरिटी ऑडिट करने के बाद सोर्स कोड रिव्यू में यह सभी वर्तमान पैमानों पर खरी उतरी है। आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने बताया कि वेबसाइट को सुरक्षा की दृष्टि से नेशनल डाटा सेंटर पर होस्ट किया गया है। इससे वेबसाइट पर साइबर हमला होने की दशा में भी कोई नुकसान नहीं होगा। वेबसाइट की प्रोसेसिंग स्पीड काफी उच्च है। यानी एक बार प्रॉसेस करने के बाद बेहद कम समय के भीतर वह पूरा हो जाएगा।
नितिका खंडेलवाल, निदेशक, आईटीडीए उत्तराखंड
Reported By: Arun Sharma