ऋषिकेश नगर निगम का चुनाव प्रचार अपने उफान पर है।
प्रत्याशी और उनके समर्थक अपनों को चुनाव जीताने के लिए रात दिन एक किए हुए है।
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद प्रत्याशी शंभू पासवान के पक्ष में वोट करने के लिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी प्रचार को धार देने के लिए डोर टू डोर कैंपेनिंग करते हुए नजर आ रहे है।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल लगातार जनसभा भी करते नजर आ रहे है।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा ऋषिकेश में कई महत्वपूर्ण योजनाओं के जरिए विकास कार्य किए गए हैं जिससे ऋषिकेश की जनता काफी खुश है और इस बार भी कमल के निशान पर मोहर लगाकर भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी और 40 वार्ड में पार्षद पद के उम्मीदवारों को जीतने का काम करने जा रही है इस बार भी ऋषिकेश में कमल खिलने जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उत्तराखंड सरकार
Reported By: Rajesh Kumar