Home » निकाय चुनाव: आचार संहिता के दौरान तीन सप्ताह में जब्त की गई करीब 12 करोड़ की ड्रग्स और शराब

निकाय चुनाव: आचार संहिता के दौरान तीन सप्ताह में जब्त की गई करीब 12 करोड़ की ड्रग्स और शराब

Uttarakhand Body elections

Loading

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए 23 दिसंबर को आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी जिसका सख्ती से पालन कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पुलिस विभाग और आबकारी विभाग की टीम की प्रदेश भर में तैनाती की थी जिसके चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने के तीन हफ्तों के भीतर 11 करोड़ से ज्यादा की 241 किलोग्राम 215 ग्राम नारकोटिक्स और 71 लाख रुपए से ज्यादा की शराब जब्त की जा चुकी है जिसमें सबसे ज्यादा जब्ती उधम सिंह नगर में हुई है जहां 5 करोड़ 84 लाख की नारकोटिक्स और शराब जब्त की गई है जबकि दूसरे नंबर पर बागेश्वर है जहां 31 लाख रुपये से ज्यादा की नारकोटिक्स और शराब पर जब्ती की कारवाई की गई है……

 

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल का कहना है कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू करने के लिए टीमों को लगाया गया है और जो लोग प्रचार के दौरान अवैध गतिविधियां और मतदाताओं को लुभाने से लिए पैसे और अन्य चीजों का लालच दे रहे हैं उन पर नजर रखी जा रही है और अगर कोई इस तरह की अवैध गतिविधि में पकड़ा जाता है तो उस पर कार्रवाई भी जाएगी….

राहुल गोयल, सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग

 

Reported By: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *