देहरादून में 9वें आर्म्स फॉर्स वेटेरन्स डे पर राज्यपाल गुरमीत सिंह और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देश के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर सैनिकों को नमन किया। आपको बता दें कि वर्ष 2016 से हर साल 14 जनवरी को भारतीय सशस्त्र सेनाओं का वेटेरन्स डे मनाया जाता है। इस दिन 1953 में भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करियप्पा औपचारिक रूप से सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे और एक भूतपूर्व सैनिक यानि वेटेरन बन गए थे। भारतीय सेना के लिए डीआईएवी, नौसेना के लिए डीएनवी और वायु सेना के लिए डीएवी के रूप में अपने संबंधित सेल द्वारा वेटेरन्स के कल्याण के लिए सक्रिय भूमिका निभाई जाती है।
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि देश के लिए अपनी सर्वोच्च कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को उनकी शहादत पर नमन करते हुए सभी पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है।
गुरमीत सिंह, राज्यपाल उत्तराखंड
वहीं प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैनिकों के लिए सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों और सेना में उत्तराखंड के योगदान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह सबसे खुशी की बात है कि हम समय-समय पर अपने वीर सैनिकों को और उनके योगदान को याद करते हैं।
गणेश जोशी, सैनिक कल्याण मंत्री
Reported By: Arun Sharma