Total Views-251419- views today- 25 45 , 1
बागेश्वर,
बागेश्वर जिले के ग्रामीण इलाकों में पूर्व फौजियों के बच्चे, जायदाद के चक्कर में अपने माता – पिता कि बेरहमी से पिटाई करने से नही कतरा रहे है।
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। ये वायरल विडियो घिघारतौला से आगे सातचौरा इलाके का है, विडियो में मार खाने वाला बुजुर्ग पूर्व सैनिक है, मारपीट करने वाला बिगडे़ल शराबी बेटा है, जो वाहन चालक है, अपने पिता कि बेरहमी से पिटाई करने वाला नालायक बेटा अपने पिता के दम पर काफी ऐश कर चुका है, पिता कि कमाई से जोड़ी तीन गाड़ीयां भी नालायक बेटा बेच चुका है।
अब अपने बुजुर्ग पिता से फिल्मी अंदाज में मारपीट करते हुये जमीन अपने नाम कराने कि बात करते हुये पैसो कि डिंमाड कर रहा है । बिगडेल बेटे के अत्याचारों से पड़ोसीयो ने विडियो बना कर बुजुर्ग फौजी कि जान बचाई है।
देखे वीडियो-
-Crime Patrol