Total Views-251419- views today- 25 16 , 1
देहरादून,
विधायक खानपुर और सांसद नगीना कल 5 अक्टूबर को रुड़की के माधोपुर वसीम प्रकरण और शांतर शाह प्रकरण को ले कर डी एम ऑफिस हरिद्वार का घेराव करेंगे,
इस बात की जानकारी खानपुर विधायक उमेश कुमार और आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने विधायक खानपुर के कैंप कार्यालय पर संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता कर के बताया।
खानपुर विधायक ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि शांतर शाह में दलित किशोरी से रेप और हत्या के मामले में आज तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है साथ ही माधोपुर में वसीम प्रकरण मामले में आज तक कार्यवाही नहीं की गई है।
देखे वीडियो-
Umesh Kumar(खानपुर विधायक)
पत्रकारों से बात चीत करते हुए आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि शांतर शाह कांड में हत्या के आरोपी को सरकार संरक्षण देने का कार्य कर रही है और माधोपुर प्रकरण में भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
महक सिंह ने कहा कि कल का आंदोलन एक ऐतिहासिक आंदोलन होगा। जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे।
देखे वीडियो-
Mehak Singh (प्रदेश अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी)
Reported by Rajesh Kumar