Home » गौमुख ट्रेक खोलने के लिए मजदूर बर्फबारी हटाने /रास्ते की मरम्मत में जुटे हुए है

गौमुख ट्रेक खोलने के लिए मजदूर बर्फबारी हटाने /रास्ते की मरम्मत में जुटे हुए है

Gaumukh trek

Total Views-251419- views today- 25 5 , 1

देहरादून
गंगोत्री से गौमुख के बीच रास्ता बनाने और बर्फ हटाने का काम काम युद्धस्तर पर जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट खुद एक एक चीज पर नजर रखे हुए है।उनका प्रयास है कि गंगोत्री और यमनोत्री आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
गौर तलब है कि पिछली बरसात में बड़ी मात्रा में गौमुख ट्रेक मार्ग पर जगह जगह हिमस्खलन आने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए थे । वहां कुछ जगहों पर लकड़ी की पुलिया बना दी गई है और कहीं कही पर रास्तों के मरम्मत का कार्य भी बदस्तूर जारी है।

देखे क्या बोले अरेंजमेंट को लेकर डॉ .मेहरबान सिंह बिष्ट जिलाधिकारी, उत्तरकाशी।

जिलाधिकारी डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट

रेंज अधिकारी गंगोत्री नेशनल पार्क। प्रदीप सिंह बिष्ट रेंज अधिकारी गंगोत्री नेशनल पार्क ने बताया कि एक अप्रैल को ग्रतांग गली , सात ताल , नेलांग घाटी जिसमें देश विदेशों के पर्यटकों के लिए खोल दिए गए है । जिसमें पर्यटकाें की बड़ी संख्या में आवाजाही हो रही है। गौमुख ट्रेक मार्ग पर 15 मजदूर बर्फबारी और मार्ग की मरम्मत करने में जुटे हुए है। जल्द ही मार्ग पर पर्यटकों की आवाजाही हो पाएगी ।

देखे वीडियो:

प्रदीप सिंह बिष्ट, रेंज अधिकारी

 

Reported By: Praveen Bhardwaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!