Home » हर वर्ष आयोजित हो शीतकालीन यात्रा: श्रद्धालुओं की मांग

हर वर्ष आयोजित हो शीतकालीन यात्रा: श्रद्धालुओं की मांग

Loading

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में इस वर्ष शीतकालीन यात्रा का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जिलाधिकारी सौरभ गरहराव के निर्देशन में जनपद रुद्रप्रयाग में भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में यात्रा की व्यवस्थाएं अत्यंत सुव्यवस्थित और प्रशंसनीय ढंग से की गई हैं।

इन्हीं उत्कृष्ट प्रबंधों के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओंकारेश्वर मंदिर पहुंच रहे हैं। साल 2024 के अंतिम दिन और 2025 के प्रथम दिन उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी हजारों तीर्थयात्री भगवान शिव के दर्शन के लिए ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में उपस्थित हुए।

तीर्थयात्रियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आरंभ की गई इस नई पहल की प्रशंसा करते हुए इसे एक ऐतिहासिक और सराहनीय कदम बताया। उन्होंने यात्रा की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और आग्रह किया कि इस शीतकालीन यात्रा को हर वर्ष इसी प्रकार आयोजित किया जाए।

वही मंदिर के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने बताया कि अब तक ओंकारेश्वर मंदिर में 8784 तीर्थ यात्रियों ने भगवान शिव के दर्शन कर लिए है उन्होंने कहा कि यात्रा पर आए यात्रियों की अच्छी व्यवस्था की गई है उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार भी व्यक्त किया कि उनकी पहल से ही शीतकालीन यात्रा को नया आयाम मिल सका है।

Reported By : Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *