इंडियन एक्सप्रेस द्वारा जारी’100 सबसे ताकतवर भारतीयों’ (IE100) की सूची में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 32वां स्थान मिला है, जबकि पिछले साल वह 61वें पायदान पर थे। यह 29 पायदान की बड़ी छलांग उनकी बढ़ती राजनीतिक प्रासंगिकता और उत्तराखंड में उनके नेतृत्व वाले प्रमुख फैसलों को दर्शाती है।
क्यों बढ़ा धामी का दबदबा?
1. *उत्तराखंड में स्थिरता व विकास:
– धामी ने 2021 में मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद राज्य में राजनीतिक स्थिरता बनाए रखी, जबकि पूर्व में उत्तराखंड में बार-बार सरकारें बदलती रहीं।
– यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना, जिससे धामी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।
2. रोजगार व युवाओं पर फोकस:
– उत्तराखंड में भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाया और राज्य में बेरोजगारी दर घटाने के लिए नई नौकरियों की घोषणा की।
– *देवभूमि निवासी योजना* जैसी पहल से स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी गई।
3. धामी सरकार की प्रमुख योजनाएँ:
– मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना: महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रति माह ₹1,500 की सहायता।
– चार धाम यात्रा को बढ़ावा देकर पर्यटन क्षेत्र को मजबूती दी।
– *उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन (जैसे जोशीमठ संकट) को लेकर सक्रिय भूमिका।
4. राष्ट्रीय राजनीति में प्रभाव:
– 2024 के लोकसभा चुनावों में उत्तराखंड से भाजपा की जीत (5 में से 5 सीटें) में धामी की रणनीति को श्रेय दिया गया।
– *राम मंदिर आंदोलन* में सक्रिय भूमिका और हिंदू राष्ट्रवादी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार के साथ तालमेल।
आलोचनाएँ भी, मगर प्रभाव कायम
– विपक्ष का आरोप है कि UCC और अन्य नीतियाँ साम्प्रदायिक विभाजन को बढ़ावा देती हैं।
– *जोशीमठ संकट और पलायन रोकने को लेकर सरकार की कार्यवाही पर सवाल उठे।
इंडियन एक्सप्रेस की सूची में धामी की छलांग उनके *नेतृत्व कौशल, केंद्र के साथ तालमेल और उत्तराखंड में विकास का है प्रयास
Reported By: Praveen Bhardwaj