Total Views-251419- views today- 25 9 , 1
ब्यूरो: देहरादून
हिंदुओं की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी डॉक्टर प्राची ने श्रीनगर गढ़वाल के अदिति स्मृति न्यास में बीते दिन पुलवामा आतंकी हमले के संबंध में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि खून का जबाव खून से,जो जिस भाषा में बात करता है उसे उसी भाषा में जबाव देना चाहिए।
उन्होंने बताया कि मां के दर्शन करने आई हू, मां ने बुलाया है।
उनका कहना है कि गृहयुद्ध शुरू हो गया है,भगवान बद्रीनाथ जी और केदारनाथ जी से प्रार्थना करने आई हू कि मेरे सनातनियों की रक्षा करो।
उन्होंने कहा कि ये भाजपा की सरकार है जो खून का बदला खून से लेगी।
देखे वीडियो:
Video Player
00:00
00:00