Home » उत्तरकाशी: पोलिंग बूथों में मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संचालित करने के निर्देश

उत्तरकाशी: पोलिंग बूथों में मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संचालित करने के निर्देश

Uttarakashi Elections

Loading

उत्तरकाशी- जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट और पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानसू तथा जोशियाड़ा क्षेत्र स्थित अनेक बूथों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया और कानून व्यवस्था का जायजा लिया। इन सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से चल रहा है ।

 

पोलिंग बूथों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने और मतदान प्रक्रिया को नियमानुसार सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा की मतदाताओं की पहचान के लिए तय दस्तावेजों की भलीभांति जांच की जाय और ऐसा प्रयास किया जाय कि मतदाताओं को अधिक समय तक इतंजार न करना पड़े।

मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।

 

Reported By: Gopal Nautiyal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *