पूरे देश को हंसाने वाले उत्तराखंड के हास्य कलाकार घाना भाई आज खुद खामोश होकर इस दुनिया से रुखसत हो गए हैं ऐसा कोई मंच नहीं जिस पर घन्ना भाई अपने अलग अंदाज में लोगों को हंसाते गुदगुदाते नजर नहीं आते थे
कई क्षेत्रीय फिल्मों में भी उनका जोरदार अभिनय कभी भुलाए नहीं भूला जा सकता प्रसिद्ध हास्य कलाकार के साथ-साथ घनानंद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी थे और 2012 में पौड़ी विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़े थे हालांकि राजनीतिक लड़ाई तो वह नहीं जीत पाए लेकिन लोगों को हंसी खुशी और सुकून देने में वह हमेशा सबसे आगे रहे आज प्रदेश भर में उनके निधन की सूचना से शोक की लहर है भाजपा के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है भले ही अब घन्ना भाई लोगों के बीच नहीं रहेंगे लेकिन उनकी यादें ता उम्र लोगों के जहन में जिंदा रहेगी…
मुकेश कोली, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा
मधु भट्ट, उपाध्यक्ष उत्तराखंड संस्कृती साहित्य एवं कला परिषद
Reported By: Arun Sharma