उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन 532 नगर प्रमुख और नगर अध्यक्ष पद के लिए, और 3995 सभासद व सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किए गए।
प्रदेश के 100 निकायों के लिए कुल 6496 नामांकन दर्ज हुए हैं। इनमें नगर प्रमुख और नगर अध्यक्ष के 682, जबकि सभासद और सदस्य पद के 5814 नामांकन शामिल हैं।
अब नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नाम वापसी का चरण शुरू होगा। इसके उपरांत प्रत्याशियों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी, जिसके बाद सभी प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार आरंभ करेंगे।
राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी रणनीति पर काम तेज कर दिया है।
-Crime Patrol