Home » Forest Fire : जंगल की आग से घिरा नैनीताल, होटलों की बुकिंग रद्द

Forest Fire : जंगल की आग से घिरा नैनीताल, होटलों की बुकिंग रद्द

Forest Fire

Loading

Forest Fire : उत्तराखंड की जंगलों में भड़की आग से अब गांवों पर भी खतरा मंडराने लगा है। नैनीताल शहर के आस-पास लगी आग का असर पर्यटन कारोबारियों पर भी पड़ रहा है। जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे लेकर मीटिंग भी की थी।

Sandeshkhali Case : संदेशखाली केस की जारी रहेगी CBI जांच, ममता सरकार को झटका

पर्यटक रद्द कर रहे हैं एडवांस बुकिंग

नैनीताल शहर के आस-पास के जंगलों में बीते कई दिनों से आग लगी है। आग को बुझाने के लिए सेना के हेलिकॉप्टर का सहारा लिया गया है। ऐसे में सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से खबर मिलने पर पर्यटक एडवांस बुकिंग रद्द कर रहे हैं। आग के चलते दो दिन में 250 से अधिक बुकिंग रद्द की जा चुकी है। मई माह के लिए 70 फीसदी बुकिंग हो चुकी थी।

150 पीआरडी जवान भी रवाना

नैनीताल जिले में जंगलों की आग बुझाने के लिए पीआरडी जवान भी तैनात कर दिए गए हैं। वन विभाग के साथ मिलकर जवान आग बुझाएंगे। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि शासन के निर्देश पर जवानों को रवाना कर दिया है। इसके अलावा आग की घटनाओं को कम करने के लिए महिला व पुरुष मंगल दल जागरूकता अभियान चलाएंगे। इन दलों को रेंजर से संपर्क करना होगा। फिर उन जगहों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा, जहां बार-बार आग की घटनाएं हो रही हैं।

होटल एडं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा कि देश के विभिन्न प्रांतों से सैलानियों की ओर से आग के बारे में पूछताछ की जा रही है। कई लोग एडवांस बुकिंग भी रद्द कर रहें हैं। सरकार और प्रशासन को चाहिए कि वह बुलेटिन जारी करें। ताकि आगामी पर्यटन सीजन में यहां पर्यटक पहुंचे।

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर हुईं चोटिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *