Total Views-251419- views today- 25 5 , 1
ब्यूरो: ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप का औचक निरीक्षण कर चारधाम यात्रा के पंजीकरण, प्रतीक्षा कक्ष, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधाएं और यात्री सहायता केंद्र जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। यह ट्रांजिट कैंप चारधाम यात्रा प्रबंधन की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसे श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित यात्रा अनुभव देने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।
इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को पंजीकरण से लेकर यात्रा तक किसी भी स्तर पर असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित, श्रद्धालु-केंद्रित एवं समयबद्ध हों।
हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि चारधाम यात्रा हर यात्री के लिए सहज, सुरक्षित और अविस्मरणीय हो। इसी दिशा में यात्रा से जुड़ी प्रत्येक व्यवस्था को लगातार सशक्त बनाया जा रहा है।