उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत एवं ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित महापंचायत समिति की ओर से अलग-अलग ज्ञापन पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को प्रेषित किया गया है जिसमें उर्वशी रौतेला के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है…उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में दावा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में पवित्र बद्रीनाथ धाम के पास उनके नाम का एक मंदिर है। अभिनेत्री ने होस्ट सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
इंटरव्यू में आगे , उर्वशी ने यह भी कहा कि वह दक्षिण(South) में अपने नाम पर एक मंदिर बनाना चाहती हैं, क्योंकि उन्होंने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है। जब होस्ट सिद्धार्थ कन्नन ने पूछा, “तो, आप दक्षिण में एक मंदिर चाहती हैं?”, तो उर्वशी ने जवाब दिया, “हाँ, क्योंकि मैंने दक्षिण में काम किया है, इसलिए यह (मंदिर) वहाँ होना चाहिए…
Reported By: Arun Sharma