Home » राज्य हित में जो कानून होगा उसे ले कर आयेंगे।

राज्य हित में जो कानून होगा उसे ले कर आयेंगे।

State

Loading

हल्द्वानी,

लामाचौड़ पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात चीत करते हुए कहा कि वर्तमान में जो भू कानून है उसके इतर जो भी जमीन मिलेगी उसे सरकारी संपत्ति में शामिल कर लिया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि शख्त से शख्त भू कानून को लागू करने के लिए अमली जामा पहनाया जा रहा है और राज्य हित में जो उचित होगा वो भू कानून लाया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके संज्ञान में यह भी आया है कि जिन प्रयोजनों के लिए उत्तराखंड में भूमि खरीदी गई थी कई जगह उन परियोजनो का उलघन्न हो रहा है ऐसे में उनके द्वारा यह निर्देश दे दिए गए हैं कि ऐसी सभी भूमि जो नियम संगत नहीं है और नियम कानून का उल्लंघन कर रही है उन जमीनों को राज्य सरकार में निहित किया जाए, इसके अलावा जल्द ही सरकार एक सशक्त भू कानून लेकर आने वाली है।

 

देखे वीडियो-

 

 

पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड

 

 

-Crime patrol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *