देहरादून,
त्योहारों का सीजन आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो गए है। मार्केट में मिठाई बनाने में धड़ल्ले से नकली मावा और सिंथेटिक रंगों का प्रयोग किया जाता है। वहीं, घटतोली से ग्राहकों को नुकसान होता है। त्योहारी सीजन में मिलावट खोरी के साथ घटतौली का भी खेल शुरू हो जाता है। पूरे प्रदेश में बाट माप विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। क्योकि मिठाइयों में घटतोली का सीधा नुकसान ग्राहकों को होता है। वही उपनियंत्रक उत्तराखंड ने जानकारी देते हुये बताया कि त्योहारी सीजन में हमारे नियंत्रक दुवारा आदेश किये है। दीवाली पर मिठाइयों में घटतौली और पैकेट में रेट आदि में पायी जाने वाली गड़बड़ी को देखते हुए। नियम अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
देखे बाईट-
गोविन्द सिंह, उपनियंत्रक, सयुंक्त नियंत्रक उत्तराखंड।
-Crime Patrol