Home » बढ़ती गर्मी ने बनाया प्रेमनगर घाट को स्टंट जोन

बढ़ती गर्मी ने बनाया प्रेमनगर घाट को स्टंट जोन

Premnagar Ghat

Loading

ब्यूरो :  हरिद्वार के प्रेम नगर घाट पर इन दिनों गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में लोगो के साथ बच्चे और युवक भी गंगनहर में नहाने पहुंच रहे हैं। लेकिन ये राहत अब जानलेवा बनती जा रही है। घाट पर बच्चे और युवक पुलों से गंगनहर में छलांग लगाते अमूमन नज़र आते हैं, जो अब आम दृश्य बन चुका है।

तेज़ बहाव वाली गंगनहर में इस तरह की स्टंटबाज़ी किसी भी वक्त हादसे में बदल सकती है। प्रशासन की नाक के नीचे पुल से नहर में छलांग लगाने का यह खतरनाक खेल बेधड़क जारी है। घाट पर न तो सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम हैं और न ही कोई रोकटोक करने वाला दिखता है।

प्रेम नगर घाट अब ‘स्टंट ज़ोन’ बन चुका है, जहां हर दिन मौत से खेला जा रहा है।

गर्मी से राहत की तलाश में लोग खुद को मौत के मुंह में झोंक रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। सवाल उठ रहा है कि क्या हरिद्वार जैसे संवेदनशील धार्मिक नगरी में सुरक्षा व्यवस्था यूं ही लापरवाह बनी रहेगी।

 

देखे वीडियो:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!