Total Views-251419- views today- 25 12 , 1
भाजपा ने स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर कांग्रेस के विरोध को अनुचितपूर्ण और राजनीति से प्रेरित करार दिया है भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं व प्रदेश दोनों की आर्थिक के लिए आवश्यक है मनवीर चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आमजन की जरूरत को लेकर हमेशा गंभीर और संवेदनशील रहे हैं यही वजह है कि हाल में ही उन्होंने उपभोक्ताओं को मुक्त बिजली की सौगात दी है इसके तहत उच्च हिमालय क्षेत्र में 200 यूनिट और मैदानी क्षेत्र में 100 यूनिट बिजली पर सब्सिडी दी जा रही है उन्होंने कहा कि दुष्प्रचार और विरोध के बजाय बेहतर है कि स्मार्ट मीटर के मामले में कांग्रेस जरूरी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ले
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं एवं विभाग दोनों को स्मार्ट बनने के दृष्टिगत स्मार्ट बिजली मीटर समय की आवश्यकता है इससे बिजली खपत से जुड़ी सूचनाओं की ऑनलाइन उपलब्धता पाल-पाल के बिजली उपभोक्ताओं की जानकारी आसानी से भुगतान जैसे कई विकल्प मिलेंगे लेकिन कांग्रेस स्मार्ट मीटर को लेकर दुष्प्रचार करने का काम कर रही है
मनवीर सिंह चौहान प्रदेश मीडिया प्रभारी
Reported By: Arun Sharma