Home » ऋषिकेश में कांग्रेस की बैठक: निकाय चुनाव को लेकर वरिष्ठ नेताओं ने साझा किए अपने विचार

ऋषिकेश में कांग्रेस की बैठक: निकाय चुनाव को लेकर वरिष्ठ नेताओं ने साझा किए अपने विचार

Loading

आज जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल की अध्यक्षता में तथा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट के संचालन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी श्री सुरेन्द्र शर्मा जी ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन पहुंचकर समस्त महानगर कांग्रेसजनों, ऋषिकेश के फ्रंटल संगठन अध्यक्षों, पदाधिकारियों, सेक्टर प्रभारी, वार्ड अध्यक्षों और मेयर/पार्षद प्रत्याशियों से एक महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक में सुरेन्द्र शर्मा ने निकाय चुनाव के संबंध में कांग्रेसजनों से उनके विचार और सुझाव लिए और सभी को चुनावी रणनीतियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि निकाय चुनाव में मेयर और पार्षद के टिकट के लिए सिर्फ दो मापदण्ड होंगे: कांग्रेस के प्रति निष्ठा और जीतने की क्षमता। जो भी इन मापदण्डों को पूरा करेगा, वही चुनाव में टिकट पाने का सही हकदार होगा।

पूर्व कबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण और पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी को वही बनना चाहिए जिसने पार्टी के लिए लगातार काम किया हो। साथ ही, जिन दावेदारों को टिकट नहीं मिलेगा, उन्हें यह प्रण लेना चाहिए कि वे बिना किसी हताशा और द्वेष के कांग्रेस प्रत्याशी के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे।

इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की, और सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने त्रिवेणी घाट पहुंचकर गंगा आरती की। उन्होंने माँ गंगा से कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत की कामना की और आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा, महंत विनय सारस्वत, दीप शर्मा, नेता पार्षद दल मनीष शर्मा, सुधीर राय, राकेश अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, बैसाख सिंह पयाल, प्यारेलाल जुगरान, भगवती प्रसाद सेमवाल, वर्तमान पार्षद देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पवार, ऋषि सिंघल, मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव, दिनेश चंद्र मास्टर जी, सूरत सिंह कोहली, महेंद्र सिंह, प्रवीण जाटव, वरिष्ठ महिला कांग्रेसी मधु जोशी, उमा ओबेरॉय, ब्लॉक अध्यक्ष रुकम पोखरियाल, सुभाष जखमोला, प्रदेश सचिव मीडिया बृजभूषण बहुगुणा, सिंह राज पोसवाल, मधु मिश्रा, राजेश शाह, रविंद्र भारद्वाज, और सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।

यह बैठक आगामी निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की चुनावी तैयारियों का अहम हिस्सा रही और पार्टी के नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव में सफलता के लिए अपनी रणनीतियों को साझा किया।

Reported By : Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *