राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के लिए नेतृत्व करने वाले आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रमराव 89 वर्ष की आयु में आज ब्रह्मवासी हो गए हैं। उन्होंने लखनऊ स्थित निवास पर अंतिम सांस ली। राव साहब राष्ट्रीय दैनिको तथा वॉइस ऑफ अमरीका में भारत के संवाददाता रहे वहीं राष्ट्रीय स्तर पर फ्री लांस पत्रकार के रूप में हिंदी अंग्रेजी एवं अन्य भाषाओं के अखबारों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेख लिखते रहे। साथ ही गत दिवस तक सोशल मीडिया पर अपने लेख लिखते हुए ब्राह्मवासी हो गए। लखनऊ प्रेस क्लब में लंबे समय तक अध्यक्ष भी रहे। राव साहब इमरजेंसी में जेल भी गए थे। वहीं उनका देश के मजदूर संगठनो को इकठ्ठा करने में नाम आता है। मुख्यमंत्रीयो, प्रधानमंत्रियों से उनका करीबी संबंध रहा।
राव साहब लंबे समय तक पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आई एफ डब्ल्यू जे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहे इस संगठन की सभी राज्यों के पत्रकार यूनियनो को संबद्ध रखा। राव साहब के ब्राह्मवासी होने की सूचना से पत्रकार जगत ने दुख जताया है। उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने राव साहब के जाने को देश की पत्रकारों की आवाज को उठाने वाली आवाज की बड़ी क्षति होना बताया। साथ हीयूनियन के महामंत्री प्रयाग पांडे, का० अध्यक्ष अविक्षित रमन वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर रजनी कांत शुक्ल, गणेश पाठक, विपिन चंद्रा, बी सी भट्ट, संजय आर्य राकेश बिजलवान, अवधेश नौटियाल प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी महामंत्री दीपक मिश्रा सहित कई पत्रकारों ने ने भी राव साहब को श्रद्धांजली दी है…
Reported By: Arun Sharma