Total Views-251419- views today- 25 55 , 1
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार के पीएचडी छात्र उत्तरराखंड के वरिष्ठ पत्रकार डॉ विनोद कुमार पोखरियाल को विद्यावारिधि (पीएचडी) की उपाधि से सुशोभित किया गया। उनके शोध का विषय ‘उत्तराखंड में आपदा समाचारों का आपदा प्रभावित क्षेत्रों पर प्रभाव का अध्ययन’ है ।
अध्ययन में उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदाओं के साथ ही आपदाओं से पहले और बाद में समाचार पत्रों की भूमिका और आपदा प्रबंध प्राधिकरण के योजनाओं के प्रभाव का भी उल्लेख किया है।
यह शोध डॉ विनोद कुमार पोखरियाल ने एसजीआरआर जन संचार विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आशा बाला के निर्देशन में किया है।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में आज पीएचडी के अंतिम साक्षात्कार में अनुसंधान अधिष्ठाता के प्रतिनिधि डॉ हरीश तिवारी ने मुख्य परीक्षक प्रो. राजेश कुमार की संस्तुति के बाद उन्हें पीएडी अवार्ड से सम्मानित किया।
साक्षात्कार में एसजीआरआर विश्वविद्यालय जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष कुलश्रेष्ठ समेत अन्य प्राध्यापक व शोधार्थी मौजूद रहे। इस दौरान डॉ विनोद पोखरियाल ने शोध के परिणाम के आधार पर सरकार, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, समाचार पत्रों के संपादकों को 70 से अधिक सुझाव दिए हैं।
शोध में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को यह भी सुझाव दिया गया है कि मीडिया कर्मियों को आपदा से पहले और आपदा के बाद किस प्रकार की सूचनाएं लोगों तक पहुंचाएं का प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी है।
इससे भ्रामक खबरें नहीं फैलेंगी और आपदा प्रभावितों में भय की स्थिति भी उत्पन्न नहीं होगी। उत्तरकाशी को आधार मानकर राज्य पर किए गए इस शोध में उत्तरकाशी में बाढ़, भूस्खलन, भूकंप, वनाग्नि, हिमस्खलन, सड़कों के खतरनाक मोडों के साथ ही आपदा के लिहाज से संवेदनशील जल विद्युत परियोजना को भी शामिल किया गया है।
यमुनोत्री व गंगोत्री मंदिर को संवेदनशील जोन में रखते हुए पूर्व में घटित घटनाओं का भी विवरण दिया गया है। डॉ विनोद पोखरियाल ने बातचीत में कहा कि मेरा यह शोध सरकार, आपदा प्रबंधन, विश्वविद्यालयों के शोधार्थी छात्रों के साथ ही समाचार पत्रों की संपादकीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है।
Reported By: Arun Sharma