Home » रुड़की में विधायक प्रदीप बत्रा का मीडियाकर्मियों से मिलना विफल, बहिष्कार जारी

रुड़की में विधायक प्रदीप बत्रा का मीडियाकर्मियों से मिलना विफल, बहिष्कार जारी

Roorkee MLA Pradeep Batra

Total Views-251419- views today- 25 5 , 1

रुड़की में नगरनिगम बैठक में पत्रकारों से धक्का मुक्की प्रकरण पर आज विधायक प्रदीप बत्रा मिठाई लेकर रुड़की में मीडियाकर्मियों के बीच पहुंचे लेकिन मेयर को साथ नहीं लाने और स्पष्ट रूप से खेद नहीं प्रकट करने से बात नहीं बनी।
पत्रकारों ने विवाद के बाद से ही विधायक और मेयर के विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधी हुई है और मेयर व विधायक के कार्यक्रमों का बहिष्कार किया हुआ है। मीडियाकर्मियों का कहना है कि जबतक दोनों अपने आचरण पर मीडियाकर्मियों के बीच आकर क्षमा प्रार्थना नहीं करते तबतक उनका बहिष्कार जारी रहेगा।

प्रेस क्लब पर विधायक प्रदीप बत्रा बिना मेयर अनीता अग्रवाल के पहुंचे और सबसे पहले पत्रकारों से सवाल करते हुए धक्के की परिभाषा पूछने लगे। वहीं विधायक ने यह भी कहा कि पत्रकार उन्हें दबाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में पत्रकार बैठक में जायेंगे लेकिन वह नहीं जायेंगे। विधायक ने मेयर से भी पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनसे उनका कोई लेना देना नहीं है। कुल मिलाकर मीडिया कर्मी उनकी बात से संतुष्ट नहीं हुए और मामला फिर वहीं आ गया जहां से शुरू हुआ था।
पत्रकारों ने मेयर और विधायक के खिलाफ बहिष्कार जारी रखने की बात कही है।

 

Reported By: Ramesh Khanna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!