Home » ऋषिकेश: हनुमंत पुरम विकास मंच का लोहड़ी महोत्सव धूमधाम के साथ हुआ संपन्न

ऋषिकेश: हनुमंत पुरम विकास मंच का लोहड़ी महोत्सव धूमधाम के साथ हुआ संपन्न

Lohri Festival

Loading

ऋषिकेश-  नगर की स्थानीय सामाजिक ,सांस्कृतिक, धार्मिक संस्था हनुमंतपुरम विकास मंच , गंगानगर द्वारा लोहड़ी महोत्सव कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक संदीप नेगी के प्रतिनिधि एसएस आई विनोद कुमार ने लोहड़ी महोत्सव के अवसर पर सभी को अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा यह त्यौहार पारस्परिक सौहार्द का त्यौहार है इसे सभी को मिलकर बनाना चाहिए ।

कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि ऋषिकेश कोतवाल राजेंद्र प्रसाद खोलिया के प्रतिनिधि एस आई नवीन डंगवाल ने लोहड़ी के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहां की अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पण के साथ संगठन सदस्यों के हितों के लिए कार्य करना चाहिए ।

पंजाब से आई हैप्पी पंजाबी ढोल ने भांगड़ा नृत्य , गिद्दा नृत्य व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी । कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के प्रवासियों जनप्रतिनिधियों व गण मान्य अतिथियों ने पंजाबी लोक संस्कृति,वेशभूषा व पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया । लोहड़ी महोत्सव में महिला ,पुरुष, बच्चे जमकर डीजे पर डांस करते रहे

मंच के अध्यक्ष के के सचदेवा ने धर्म हित में त्याग हुआ समर्पण को सर्वोपरि बताया कहा की एकता और समरसत्ता संगठन का मूल मंत्र है । उन्होंने अपने संगठन के सदस्यों के साथ लोहड़ी में श्री कृष्ण, मांआदि शक्ति और अग्नि देव की विशेष रूप से पूजा अर्चना की ।
मंच के सदस्यों ने मूंगफली, तिल और पॉपकॉर्न को प्रसाद के रूप में अग्नि में डाला और पवित्र लोहड़ी के चारों ओर सात-सात चक्कर लगाए ।

 मूंगफली, पॉपकॉर्न ,गजक और रेवड़ी का प्रसाद वितरित
लोहड़ी महोत्सव के खाने में पंजाबी व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी । जो वाक्य तारीफ लाइफ थी। महामंत्री अतुल गुप्ता ने कहा कि लोहड़ी का अर्थ है ला से लकड़ी ओह से उपले डी से रेवड़ी इन तीनों को मिलाकर बना है लोहड़ी ।
लोहडी पर्व पर शाम के समय महिला पुरुष अधिकांश संख्या में तैयार होकर हनुमंत पुरम पहुंचे । जहां उन्होंने आग जलाई और उसके इर्द-गिर्द जमकर डांस किया कार्यक्रम के संयोजक योगेश ब्रेजा ने आग के आसपास घेरा बनाकर दूल्ला भट्टी की कहानी सुनाई ।

कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे धीरज चतरथ ने कहा कि लोहड़ी त्योंहार फसल पकने और अच्छी खेती के प्रतीक के रूप में भी जाना जाता है सूर्य के प्रकाश वह अन्य प्राकृतिक तत्वों से तैयार हुई फसल के उल्लास में लोग एकजुट होकर यह पर्व मनाते हैं सूर्य भगवान एवं अग्नि देव का पूजन कर उनका आभार व्यक्त किया गया ।

कोषाध्यक्ष चंद्रभान असूजा ने कहा कि अकबर के समय में दुल्ला भट्टी पंजाब प्रांत का सरदार था उसे पता चला की संदलबार (पाकिस्तान) में लड़कियां बाजारी होती हैं तब दूल्हा ने इसका विरोध किया और लड़कियों को दुष्कर्म से बचा कर शादी करवा दी । इस विजय के दिन के कारण भी लोग लोहड़ी का पर्व मनाते हैं ।

लोहड़ी महोत्सव के मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक संदीप नेगी व कोतवाल राजेंद्र प्रसाद खोलिया के प्रतिनिधियों ने समाजसेवियों को माला व शाल उड़ाकर सम्मानित किया ।
संस्था की ओर से मंच के अध्यक्ष के के सचदेवा, महामंत्री अतुल गुप्ता,सचिव जितेंद्र रावत, कोषाध्यक्ष चंद्रभान असूजा व अन्य मंच के साथियों ने सामूहिक रूप से लोहड़ी महोत्सव के मुख्य अतिथि पुलिस उपाध्यक्ष संदीप नेगी व ऋषिकेश कोतवाल राजेंद्र प्रसाद खोलिया के प्रतिनिधियों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

लोहड़ी महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि व अति विशिष्ट अतिथियों के साथ विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ कोठारी, एकांत गोयल ,केवल कृष्ण लांबा, गोपाल सती , विशाल कक्कड़, मनमोहन तिवारी, भारत भूषण बाली, आर डी गौनियाल, कमल शर्मा, सरदार हरजीत सिंह, जुगल भाटिया, ओम प्रकाश सुनेजा, बिजेंद्र वर्मा व गुलशन अरोड़ा , अनिल कक्कड़ आदि समाजसेवीयो को मंच के अध्यक्ष के के सचदेवा, महामंत्री अतुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष चंद्रभान असूजा ने शाल व माला पहना कर उनको समाज सेवा के लिए सम्मानित किया ।

Reported By: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *