मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर, बद्रीनाथ धाम के नोडल अधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार ने बुधवार को चमोली के कलेक्ट्रेट सभागार में चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित विभागों को 25 अप्रैल तक अपनी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।
डॉ. राजेश कुमार ने सड़क, बिजली, पानी और बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया और विशेष रूप से नंदप्रयाग, कमेड़ा और पागलनाला में जरूरी निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, “हरित चारधाम” अभियान के तहत सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने और डिस्पोजल प्लान तैयार करने की बात भी कही गई।
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी कार्यों की समीक्षा की गई, और बद्रीनाथ में दीर्घकालिक जल आपूर्ति योजनाओं के लिए जल संस्थान को निर्देश दिए गए। डॉ. राजेश कुमार ने क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण भी किया और इन्हें अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया।
इस साल यात्रा को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग मिलकर काम कर रहे हैं, और सभी कार्य 25 अप्रैल तक पूर्ण किए जाने की उम्मीद है।
Reported By: Arun Sharma