उत्तराखंड सरकार और फिलिप्स एजुकेशन के सहयोग से हरिद्वार की विशिष्ट आईटीआई के छात्रों को विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट दिए जाने पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यह कार्यक्रम राजकीय आईटीआई, निरंजनपुर, देहरादून में आयोजित किया गया।
उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड कौशल विकास मिशन के तहत 13 जिलों के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य रखा है, जिससे राज्य में बेरोजगारी की समस्या को हल किया जा सके।
बाइट: सौरभ बहुगुणा (कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री, उत्तराखंड सरकार)
सौरभ बहुगुणा ने इस पहल के महत्व पर बात करते हुए कहा कि कौशल विकास और रोजगार की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जो राज्य के युवाओं को बेहतर भविष्य प्रदान करेगा।
देखे वीडियो-
Reported by- Shiv Narayan