Home » क्रिसमस, मसूरी कार्निवाल और 31st दिसंबर को ले कर पुलिस हुई संजीदा

क्रिसमस, मसूरी कार्निवाल और 31st दिसंबर को ले कर पुलिस हुई संजीदा

Christmas

Total Views-251419- views today- 25 65 , 1

देहरादून,

देहरादून में क्रिसमस , मसूरी कार्निवाल और 31st दिसंबर को लेकर पुलिस अभी से पूरी चौकसी बरत रही है।
इन तारीखों को भी पुलिस निर्धारित समय के अलावे कोई रियायत देने के मूड में नहीं है।
देर रात शराब पीकर हुड़दंग करने वालों की संभावना को देखते हुए पुलिस अतिरिक्त एहतियात बरतेगी। पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से मिलकर क्रिसमस, मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल और थर्टी फर्स्ट की रात होने वाले आयोजन के लिए योजना बना रहा है।
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि जिले में बार और क्लब या इस तरह के प्रतिष्ठानों के लिए रात 11 बजे तक खुलने का समय तय है। क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट की रात के लिए भी इनका यही समय रहेगा। उन्होंने बताया कि शहर में सुरक्षा के लिए थानों की फोर्स के साथ ही पुलिस के रिजर्व फोर्स और पीएसी को शहर में लगाया जाएगा। अभी जिले में कुल 33 बैरियर पर रात में चेकिंग होती है। इनमें शहर में 16 प्वाइंट हैं। क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट की रात शहर में बैरियरों की संख्या 16 से बढ़ाकर 25 के करीब कर दी जाएगी।
नए बैरियर प्वाइंट ट्रैफिक डायवर्जन का काम करेंगे। साथ ही इन पर एल्कोमीटर से चेकिंग होंगी।
उन्होंने बताया कि पिछले 45 दिनों के अंदर लगभग 2000 से ज्यादा ड्रिंक एंड ड्राइव के केस पकड़े गए है और चालान की कार्यवाही भी की गई है।
उन्होंने ये भी बताया कि यदि रात में अनायास ही कोई घूमता हुआ मिलता है तो उनके घर वालों से भी संपर्क किया जा रहा है साथ ही नशे में गाड़ी चलाने वाले के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि दून पुलिस के ये कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

देखे वीडियो-

 

प्रमोद कुमार, एसपी सिटी, देहरादून

 

Christmas

Reported by- Praveen Bhardwaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!