Total Views-251419- views today- 25 5 , 1
हिमालय की पवित्र चारधाम यात्रा 2025 को लेकर प्रदेश में तैयारी तेज हो गयी है। प्रदेश सरकार भी संबधित विभागों के साथ बैठकें कर रहा है। जिससे चारधाम यात्रा को सरल व सुगम बना सकें। वही उसीको लेकर चारो धामो के पुरोहितों ने भी तैयारियां तेज कर दी है। इसकी जानकारी देते हुए।
बृजेश सती ने बताया कि आगामी काल चारधाम यात्रा 2025 को कैसे सरल व सुगम बनाया जाए। इस को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। वही उन्होंने ने बताया कि हमारे साथ चारो धामो के तीर्थ पुरोहित और होटल एसोसिएशन व व्यापार सभा के सभी पदाधिकारी भी साथ रहे।
बृजेश सती
महासचिव चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत उत्तराखंड
निखलेश सेमवाल,
महासचिव होटल एसोसिएशन चारधाम उत्तराखंड
Reported By: Shiv Narayan