Total Views-251419- views today- 25 12 , 1
ऋषिकेश, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता परेश रावल अपनी पत्नी स्वरूपा और बेटे आदित्य रावल के साथ ऋषिकेश पहुंचे। वे यहाँ अमेरीश होटल में ठहरे, जहाँ होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षत गोयल ने उनका भव्य स्वागत किया। बताया जा रहा है कि वे अपनी आगामी फिल्म बदतमीज गिल की शूटिंग के लिए ऋषिकेश आए हैं, जिसमें उनके साथ और भी कई प्रमुख कलाकार भाग ले रहे हैं।
परेश रावल की पत्नी स्वरूपा 1979 में मिस इंडिया रह चुकी हैं। उनके बेटे, आदित्य रावल, भारतीय सिनेमा के उभरते कलाकार और लेखक हैं। अक्षत गोयल ने बताया कि आदित्य रावल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बमफाड़ में नजर आए, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अलावा, फिल्म में अभिनेता आदिल हुसैन भी शामिल हैं, जो ऋषिकेश में शूटिंग के लिए पहुंचे हैं।
परेश रावल और उनके परिवार ने गढ़वाली व्यंजनों का आनंद लिया और ऋषिकेश की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाया। गौरतलब है कि पद्मश्री से सम्मानित परेश रावल पूर्व में पूर्वी अहमदाबाद से सांसद भी रह चुके हैं।
होटल संचालक डॉ. अक्षत गोयल, जो नमामि नर्मदे सॉन्ग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और विमान पाटन प्राधिकरण समिति के सदस्य भी हैं, ने बताया कि उत्तराखंड की हसीन वादियों में फिल्म की शूटिंग कई दिनों तक चलेगी।
Reported by Arun Sharma