देहरादून
इस बार चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारी चार धाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं। हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन व्यवस्था और यात्रा में यात्रियों की संख्या निर्धारित किए जाने से बाहर से आने वाले चार धाम यात्रियों को खासी दिक्कतें होती है।
कई बार उनकी यात्रा की डेट के दौरान उन्हें रजिस्ट्रेशन नहीं मिल पाता है। जिससे बुकिंग कैंसिल होती है और ट्रैवल कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
इसके अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के दौरान यात्री प्राइवेसी के चलते ओटीपी देने से भी परहेज करते हैं। लिहाजा सरकार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था बंद करनी कर देनी चाहिए।
इस मांग को लेकर जल्द एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकता है।
देखे वीडियो:
गिरीश भाटिया, ट्रेवल्स कारोबारी
संजय शर्मा, ट्रेवल्स कारोबारी
Reported by: Praveen bhardwaj