Total Views-251419- views today- 25 8 , 1
ब्यूरो: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा संचालित “ऑपरेशन स्माइल” अभियान 2024 में अपने पहले से कहीं अधिक सफल और संवेदनशील परिणाम के साथ सामने आया। इस अभियान के तहत दो चरणों में 2509 गुमशुदाओं को बरामद कर उनके परिजनों से मिलाया गया, जिसमें 845 बच्चे, 709 पुरुष और 955 महिलाएं शामिल थीं। अभियान की सफलता इस तथ्य से भी स्पष्ट है कि वर्षों से लापता व्यक्तियों को परिवारों से पुनः मिलाया गया, जिससे भावनात्मक पुनर्मिलन हुआ।
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने अभियान की समीक्षा की और इसे एक मानवीय प्रयास करार दिया। उन्होंने बताया कि “ऑपरेशन स्माइल” 2015 से लगातार चलाया जा रहा है और अब तक 7120 गुमशुदाओं को बरामद कर परिवारों से मिलाया गया है। इस अभियान के दौरान महिला पुलिसकर्मियों और विधिक सहायता से टीमों को कानूनी और तकनीकी रूप से सशक्त किया गया।
अभियान की सफलता और संवेदनशीलता को देखकर डीजीपी ने इसे उत्तराखण्ड पुलिस की कर्तव्यपरायणता और समाज के प्रति जिम्मेदारी का उदाहरण बताया। भविष्य में अभियान को और प्रभावशाली बनाने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।
समीक्षा बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया, और कई परिजनों ने उत्तराखण्ड पुलिस की सराहना की, जिन्होंने उन्हें उम्मीद और अपनों से मिलाने की उम्मीद दी।