Total Views-251419- views today- 25 12 , 1
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास से गृह विभाग के तहत 06 फॉरेंसिक लैब वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रत्येक फॉरेंसिक वाहन की लागत 65 लाख रुपये है और ये अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, जिनमें ड्रग डिटेक्शन किट, एक्सप्लोसिव किट, फिंगर प्रिंट किट, फुट प्रिंट किट, डीएनए किट, फ्रिज, जनरेटर, साइबर सुरक्षा से संबंधित सॉफ्टवेयर, वीडियो कैमरा और अन्य उपकरण शामिल हैं। इन वाहनों के जरिए किसी भी अपराध स्थल पर तत्काल प्राथमिक जांच संभव हो सकेगी।
प्रथम चरण में इन फॉरेंसिक लैब वाहनों को देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर, अल्मोड़ा और श्रीनगर में तैनात किया जा रहा है। भविष्य में इस सुविधा को राज्य के सभी जनपदों में विस्तारित किया जाएगा। इन वाहनों के लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्य को 3.92 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, विधायक दिलीप रावत, गृह सचिव शैलेश बगौली, एडीजी एवं फॉरेंसिक साइंस लैब के निदेशक अमित कुमार सिन्हा, संयुक्त निदेशक डॉ. एसके शर्मा, उप निदेशक डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ. पान सिंह, विशेषज्ञ डॉ. दयाल शरण, वैज्ञानिक डॉ. मोनिका और डॉ. राकेश कुमार उपस्थित रहे।
देखे वीडियो-
Reported by– Tilak Sharma