ऋषिकेश : श्री दुर्गा शक्ति मंदिर तिलक मार्ग द्वारा आयोजित माता की चौकी में श्रदांलुजन माता रानी के नाम रस मे झूमते रहे…. यहाँ आयोजित माँ की चौकी मे जम्मू कश्मीर स्थित माँ वैष्णो देवी के भजनीको द्वारा माँ का गुणगान किया गया… अनुष्ठान मे हरियाणा पंजाब के श्रदालुओं ने भी भाग लिया ।
भजन गायको को एवं श्रद्धांलुओं को मंदिर समिति के द्वारा माँ का दिव्य स्वरुप एवं चुनरी प्रदान कर अभिनंदन किया गया…इसके बाद मंगल आरती के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया ।
माता की चौकी मे मंदिर समिति अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा महामंत्री पं ज्योति शर्मा , रमन नारंग भावना सिंधी, अविनाश भारद्वाज, सतीश कक्कड़, प्रदीप कोहली, हरीश आनंद ,पंकज चावला ,संतोष शर्मा, त्रिवेश छत्तवाल, काजल ,गिरोत्रा नीतू जुनेजा, आलोक शर्मा चंद्र बजाज गुलशन गाबा अजय कालड़ा, सीमा चिचड़ा, पुष्पा रानी मौजूद रहे…
Reported By: Arun Sharma