Total Views-251419- views today- 25 6 , 1
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत एवं फसलो की उपज लगाने हेतु तहसील विकासनगर के राजस्व ग्राम सुद्धोवाला में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), द्वारा काश्तकार के खेत में जाकर फसल गेहूं के फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया गया जिसमें 43.30 वर्गमीटर त्रिभुजाकार प्लाट में 15.600 किलोग्राम उपज प्राप्त हुयी, फसल कटाई प्रयोगो का सम्पादन क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व उप निरीक्षको द्वारा करवाया गया
Reported By: Shiv Narayan