उच्च न्यायालय के निर्देश पर शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर डॉ बृजेश कुमार यादव तथा केंद्रीय भूजल अथॉरिटी के विशेषज्ञ वैज्ञानिक डॉ अंजली कुशवाहा के साथ नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लालपानी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्लांट का कार्य तेजी से किया जा रहा है । निरीक्षण के दौरान विशेषज्ञों के साथ प्लांट में निर्माण से प्रभावित हो रहे पेड़ों को शिफ्ट करने की कार्य योजना पर चर्चा की गई । इसके साथ ही निर्माण में आवश्यक सावधानियों के संबंध में संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया तथा कार्य में आवश्यक तेजी लाने तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए गए।
वार्ड 27 बैराज तथा वार्ड 33 गीता नगर में मानसून पूर्व तैयारी के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश द्वारा बड़े नालों की सफाई
आशुतोष नगर में जल भराव की समस्या के समाधान के लिए पुरानी सड़क को उखाड़ कर डामरीकरण के माध्यम से घरों के लेवल तक करने का प्रयास
नगर निगम ऋषिकेश द्वारा मोबाइल टॉयलेट की मरम्मत का कार्य
नगर निगम ऋषिकेश अवस्थापना निधि के अंतर्गत सड़कों का डामरीकरण
नगर निगम ऋषिकेश द्वारा मालवीय नगर, बनखंडी सुभाष नगर , देहरादून रोड आदि से आवारा कुत्तों का टीकाकरण एवं स्टेरलाइजेशन का कार्य
नगर निगम ऋषिकेश द्वारा निराश्रित पशुओं को गौसदन एवं नंदीशाला में शिफ्ट करने का कार्य
इस दौरान सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, श्री रमेश रावत ,अधिशासी अभियंता श्री दिनेश उनियाल ,जूनियर इंजीनियर संदीप Raturi, कार्यदायी संस्था नेकॉफ के साइट इंचार्ज श्री नवीन अग्रवाल, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेल के इंजीनियर सहित अनेक कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित हुए।
Reported By: Arun Sharma