मुख्यमंत्री के जन सेवा संकल्प के तहत जिलाधिकारी सविन बंसल हर सोमवार को जन सुनवाई कर रहे हैं। सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में हुई जन सुनवाई में जिले भर से आए 137 फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। डीएम ने एक-एक कर सभी मामलों को गंभीरता से सुना और कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें।
इस दौरान विभिन्न समस्याएं सामने आईं, जैसे भूमि पर अवैध कब्जा, सड़क, शिक्षा, पेयजल, रोजगार, आर्थिक सहायता, अतिक्रमण आदि। डीएम ने संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कई महिलाओं और दिव्यांगों को रोजगार, प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता देने के आदेश दिए गए।
डालनवाला, नेहरू कॉलोनी, जोहड़ी गांव, शास्त्री नगर, चन्दर रोड, नकरौंदा, तुनवाला और अन्य क्षेत्रों की शिकायतों पर भी गंभीरता से संज्ञान लिया गया। कुछ अधिकारियों की अनुपस्थिति पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।
जिला प्रशासन की यह जन सुनवाई न सिर्फ समस्याओं को सुनने, बल्कि त्वरित समाधान देने की दिशा में एक प्रभावी पहल बनती जा रही है।
Reported By: Shiv Narayan