Home » गंगनानी में हेलीकॉप्टर क्रैश: 7 सवार, एक घायल एम्स रेफर, रेस्क्यू जारी

गंगनानी में हेलीकॉप्टर क्रैश: 7 सवार, एक घायल एम्स रेफर, रेस्क्यू जारी

Helicopter crash

Loading

दिनांक को 08-05-2025 को प्रातः सहस्त्रधारा देहरादून से Aerotrans Services Private L.T.D. के हैलीकाप्टर (VT-QXF) द्वारा यात्रियों को खरसाली हैलीपैड में छोड़ा गया। तद्पश्चात खरसाली हैलीपैड से अन्य यात्रियों को हर्षिल हैलीपैड हेतु रवाना उक्त हैलीकाप्टर प्रातः 8:40 बजे (सूचना प्राप्त समय) स्थान गंगनानी नागराजा मन्दिर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
जिसमें पायलेट सहित कुल 07 लोग जिनमें 05 महिला तथा 02 पुरूष सवार थे।

01 घायल को रेस्क्यू कर संजीवनी हेली के माध्यम AIIMS ऋषिकेष भेजा जा रहा है।
अन्य यात्रियों का रेस्क्यू गतिमान है।

घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, भटवाडी,तहसीलदार, भटवाडी, एन0डी0आर0एफ0,एस0डी0आर0एफ0, पुलिस, त्वरित कार्यवाही दल, सेना, स्वास्थ्य टीम,एम्बुलेंस एवं युकाडा तथा AIIMS का हेलीकाप्टर नटीण हैलीपैड पर उपलब्ध है।
समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाडी एवं नटीण हैलीपैड एक्टिवेट है।

 

Reported By: Gopal Nautiyal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!