Home » हरिद्वार: अमित शाह की टिप्पणी और राहुल गांधी पर FIR के विरोध में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, शव यात्रा निकाली

हरिद्वार: अमित शाह की टिप्पणी और राहुल गांधी पर FIR के विरोध में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, शव यात्रा निकाली

Haridwar

Loading

हरिद्वार।
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी पर अपमानजनक टिप्पणी और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा झूठी एफ आई आर को लेकर यूथ कांग्रेस कमेटी, हरिद्वार के प्रदेश सचिव सागर बेनीवाल के नेतृत्व में परशुराम चौक, पुराना रानीपुर मोड पर आक्रोशित युवाओं ने धरना प्रदर्शन किया और चन्द्रचौक तक अमित शाह की शव यात्रा निकाली। इस अवसर पर ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर और निवर्तमान महापौर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि बाबा साहब पर अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी संघ-भाजपा की मनुवादी मानसिकता का प्रमाण है। गृह मंत्री द्वारा बार-बार अंबेडकर का नाम लेकर उपहास करना भाजपा और संघ डॉक्टर अंबेडकर जी के विचारों को कुचलना चाहती है। डॉक्टर अंबेडकर के चाहने वाले देश में ही नहीं विदेश में भी हैं जिसको लेकर मोदी सरकार को माफी मांगनी चाहिए और अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और रकित वालिया ने कहा कि भाजपा सरकार देश के लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। देश संविधान खतरे में है जिससे अमित शाह की मानसिकता से पता लगता है कि वह है संविधान को खत्म करना चाहते हैं।
विमला पांडे और अनिल भास्कर ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है तब से लेकर आज तक महिलाओं का पूरे देश के अंदर शोषण किया जा रहा है। महिलाओं को सदन में बोलने का अधिकार छीना जा रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विशाल प्रधान ने कहा कि संविधान हित और संविधान की रक्षा के लिए हमें सड़कों से लेकर लोकसभा तक लोकतांत्रिक तरीके से अपना आंदोलन करते रहेंगे। हिमांशु बहुगुणा और निखिल सौदाई ने कहा जिस तरीके से नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी पर झूठे मुकदमे दर्ज कर विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। जिससे लोकतंत्र पर खतरा मंडराता जा रहा है। इस अवसर पर रानीपुर अध्यक्ष गौरव चौहान, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष लक्ष्य चौहान, जिला महानगर उपाध्यक्ष आमिर अंसारी, अमित राजपूत, लविश जाटव, अंकुर सैनी, जगदीप असवाल, दीपक कोरी, समर्थ अग्रवाल, सुनील श्रीलन मनोहर त्यागी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
देखे वीडियो-
Reported by- Ramesh Khanna, Haridwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *