आज मतदान के दिन कई मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदाताओं को जब ये पता चला कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो उन्हें बड़ी निराशा हुई। कुछ स्थानों पर इसको लेकर मतदाताओं की मतदान कर्मियों से झड़प भी हुई। ऐसे मतदाताओं ने निर्वाचन अधिकारियों को भी अपनी शिकायत से अवगत कराया। मतदान के लिए एक आईडी लाना भी जरूरी था कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाता डिजिटल आईडी लेकर पहुंचे जिसे मतदान कर्मियों ने मानने से इंकार कर दिया इसको लेकर भी विवाद होता नजर आया।
हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार तथा प्रेस क्लब के डायरेक्टर डॉ० रमेश खन्ना ने बताया कि उनके क्षेत्र के लगभग 200 से 250 तक लोगों के नाम मतदाता सूची में गायब है, यह लोकतंत्र की हत्या हैं शीघ्र ही वह हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील श्री विवेक शुक्ला से बात कर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इन चुनावों को पुनः संशोधित वोटर लिस्ट पर करवाने की मांग करेंगे। उन्होंने इसके लिए बीएलओ को जिम्मेदार ठहराया। व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष संजीव नैयर का नाम भी मतदाता सूची से गायब था।
सत्तारूढ़ दल के जिला महामंत्री आशु शर्मा भी मतदाता सूची में नाम न होने के चलते मतदान से वंचित रहे। सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग का नाम भी कनखल के मतदान केन्द्र की सूची से गायब रहा।इन लोगों ने आरोप लगाया कि वह दशकों से शहर में रह रहे हैं। मतदाता सूची में उनका नाम न होना सीधे तौर पर बूथ लेवल अधिकारियों की लापरवाही है।
इसके लिए डॉ० खन्ना ने सम्बंधित बी.एल.ओ को भी हाईकोर्ट में पार्टी बनाने की घोषणा की है
Reported By: Ramesh Khanna