हरिद्वार के थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत हसनपुर डाडाजलालपुर के पास चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा मोटरसाइकिल से आ रहे बदमाश को रुकने का इशारा किया गया लेकिन बदमाश ने उल्टा पुलिसटीम पर ही फायर झोंक दिया और नदी की तरफ मोटरसाइकिल भगा दी, जब पुलिस टीम द्वारा बदमाश को घेर लेने पर आत्म समर्पण हेतु कहा तो बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फिर से फायर किया गया।
जवाबी कार्रवाई में बदमाश के लगी गोली
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी जिसको इलाज हेतु तत्काल रुड़की सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से एम्स ऋषिकेश हेतु रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके से मोटरसाइकल, तमंचा खोखा बरामद कर अपने कब्ज़े पर कर लिया।
गौकशी एवं चोरी का था आरोप
प्रारंभिक जानकारी में बदमाश इस्तेकार उर्फ अमरूद उर्फ लौटा पुत्र इरफान उर्फ फना निवासी सिकरौदा थाना भगवानपुर हरिद्वार, गौकशी एवं चोरी का अपराध करता था एवं 10000 का इनामी अपराधी था साथ ही पुलिस द्वारा अपराधी की अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है।
Reported By: Tilak Sharma