हरिद्वार में चाईनीज मांझे से गला कट जाने पर हुई बाइक सवार की मौत पर शासन प्रशासन अब चाईनीज मांझे के इस्तेमाल पर सख्त होता दिख रहा है। चाईनीज मांझे को लेकर हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की सख्ती का असर है कि दो दिन में ही चाईनीज मांझा हरिद्वार के पतंग बाजारों से गायब हो गया है। डीएम के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की छापामारी के दौरान हरिद्वार ज्वालापुर कनखल सिडकुल आदि क्षेत्रों से टनों चाईनीज मांझा बरामद किया गया है। हालांकि अब भी चाईनीज मांझा हरिद्वार के बाजारों में छिपा हो सकता है लेकिन प्रशासन की छापेमारी लगातार जारी है।
चाईनीज मांझे की सप्लाई चैन तोड़ने पर भी प्रशासन का पूरा फोकस
चाईनीज मांझे की बिक्री और उपयोग न हो इसके लिए भी प्रशासन प्लानिंग कर रहा है। चाईनीज मांझे को बाजारों में बिक्री के लिए आने से रोकने के लिए लगातार छापेमारी जारी रहेगी साथ ही इसकी सप्लाई चैन तोड़ने पर भी प्रशासन का पूरा फोकस है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील करी है की यदि उनके आसपास कोई भी चाईनीज मांझा बेच रहा है तोह उसकी जानकारी उन्हें तुरंत दे। जिससे चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगे और किसी और की जान बेवजह न जाए।
बच्चों को किया जाएगा जागरूक
बच्चे पतंगबाजी में चाईनीज मांझे का उपयोग न करें इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर शीघ्र ही स्कूलों में भी बच्चों को जागरूक किया जाएगा। उन्हें घातक चाईनीज मांझे से पर्यावरण और समाज को होने वाले नुकसान से अवगत कराया जाएगा साथ-साथ चाईनीज मांझे का उपयोग न करने के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी अभिभावकों से भी अपील की है कि चाईनीज मांझे से हो रहे व्यापक नुकसान व दुर्घटनाओं को देखते हुए वह स्वयं भी घरों में बच्चों को चाईनीज मांझे के प्रति जागरूक करें व उन्हें पतंगबाजी के लिए चाईनीज मांझा न खरीदकर दें, न खरीदने दें।
Reported by: Ramesh Khanna