कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में सोमवार को जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने काठगोदाम में जेसीबी चलाकर अतिक्रमण किए गए जगह को खाली कराया । आज जिला प्रशासन सोमवार को पूरी टीम लेकर काठगोदाम पहुंचा इस दौरान उन्होंने एक दर्जन से अधिक पक्के भावनो को जेसीबी से गिरा दिया।
इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई ने बताया कि शहर में चौराहे वह सड़क चौड़ीकरण कार्य विगत 6 माह से किया जा रहा है और अति क्रमण हुए भूमि को खाली भी कराया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्व में अतिक्रमित भूमि को खाली किए जाने का निर्देश अतिक्रमण करने वालों को दिया गया था लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण न हटाने पर आज प्रशासन ने जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाकर 20 जनवरी तक लोक निर्माण विभाग को सड़क चौड़ीकरण व नवीनीकरण करने के निर्देश दिया है जिससे कि राष्ट्रीय खेलों में आवागमन की सुविधा निर्वाद रूप से हो सके।
देखे वीडियो:
A P बाजपेई, सिटी मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी