28जनवरी से होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारी और तेज हो गई है जिसके क्रम में शहर की साफ सफाई अभियान के साथ ही सड़कों के निर्माण के कार्य भी शुरू हो गए हैं।
साफ सफाई का निरीक्षण करने के लिए आज शुक्रवार को नगर निगम की मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में मंगल पड़ाव से नरीमन चौराहे तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
इसके अलावा दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले और कूड़ा फैलाने वाले लोगों को चेतावनी दी गई।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने लोगों से अपील किया कि स्वच्छता के इस मुहिम में लोग साथ दे।
उन्होंने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है ।
नगर आयुक्त ने कहा की शुरुआत में सभी लोगों को शहर को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो अतिक्रमण के खिलाफ सामान जप्त करने की कार्रवाई और कूड़ा फैलाने के खिलाफ चालान के कार्रवाई की जाएगी।
देखे वीडियो
ऋचा सिंह मुख्य नगर आयुक्त हल्द्वानी नगर निगम
Reported By: Rajesh Verma