आज दिनांक 16 अप्रैल 2025 को प्रातः 7:00 बजे निम्नलिखित स्थलों का निरीक्षण किया गया हरा वाला जोनल ऑफिस नगर निगम परिसर चकराता रोड एवं करगी सेकेंडरी ट्रांसफर स्टेशन।
नगर निगम परिसर में प्रातः काल में साइनो गैस इंचार्ज राजेश बहुगुणा से जानकारी ली गई वार्ड बार फागिंग हेतु तथा सुपरवाइजर्स को तेल वितरण हेतु सूची तलब की गई तथा समस्त वार्डों में तेल भिजवाना सुनिश्चित किया गया तत्पश्चात हारा वाला जॉन में हाजिरी का निरीक्षण किया गया तथा वहां उपस्थित रोड स्वीपिंग मशीन हेतु चालक के अवकाश के जाने पर स्थानीय सेनेटरी इंस्पेक्टर महिपाल गहलोत को आदेशित किया गया कि स्टेफनी ड्राइवर की व्यवस्था कर गाड़ी चलवाना सुनिश्चित करें।
करगी सेकेंडरी ट्रांसफर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गत काफी दिनों से कूड़े का निस्तारण शीशमबड़ा तक नहीं किया गया है जिस कारण से काफी कचरा सेकेंडरी ट्रांसफर स्टेशन पर जाम पड़ा है इस कारण से स्थान पर अतिरिक्त कचरा तथा बदबू व्याप्त है जिस पर सनलाइट कंपनी को नोटिस दिया गया की तत्काल दो कार्य दिवसों के भीतर कूड़े को हटाना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में नियम अंतर्गत तथा कांटेक्ट की शर्तों के आधार पर विधि संगत कार्रवाई कमल में लाई जाएगी इसके लिए स्वयं उत्तरदाई होंगे।
Reported By : Shiv NArayan